चल सपनोँ से दूर चल
टूटे हुए दिल
बिच्छड़े हुए लोग
ग़मज़दा सोहबतों की
बात कर
राहत की उम्मींद न दे
बैचेनियों की
बात कर
आस्तीनों में आँख रख
रोने धोने की
बात कर
भूल जा कोई
मिलने आयेगा
जो है उसे भूलने की
बात कर
जिसने छोड़ा है
यक़ ब यक़ ज़िंदगानी को
उससे न मेहरबानी की
बात कर
वो दौर था
वो जब शोर सा
दौडता था रगों में
चल अब भूल कर वो सब
कज़ा को बुलाने की
बात कर
टूटे हुए दिल
चल बात कर
सुमति