yatra

Wednesday, July 30, 2008

तखलिया

पता नहीं कौन सी' की' दब गई और पुरी इबारत ही मिटा के रख दी .......यूँही कभी -कभी जिंदगी मैं भी होता है हम पता नहीं किस झोंक मैं क्या कर बैठते हैं और एक नई कहानी बनके सामने आती है। कहानी यूँ कि.. भोगने वाले के लिए तो वो यातना या जो कुछ है लेकिन सुनने वाले के लिए एक किस्से से ज्यादा कुछ्भी तो नहीं ........तभी मुझे अपने कुछ ऐसे दोस्त अच्छे लगते हैं जो लबों पर अपने जीवन की यातना आने ही नहीं देते सदैव प्रस्सन .....

हाँ मैं जो लिखते लिखते मिटा बैठा उसे याद कर के फिर लिखने कि koshish करता हूँ .....

जब कभी मैंने अपने दास्ताँ-ऐ-गम से कहा तखलिया ...तो वो और ज़ोर से मेरे सीने से चिपक गई ...सैकडों बिच्छू जैसी जीवन कि कहानियाँ....ये कहानियाँ ही हैं तुम्हारे लिए मेरे दोस्त ..क्यूंकि यदि मैं तुम से इन्हें सच मानने केलिए कहूँ तो शायद हमारी दोस्ती मैं बल पड़ जायें ...मैं किसी बादशाह कि तरह हुक्म उन्हें कैसे दे सकता हूँ । सफर मैं बिस्तरबंद के बोझ कि मानिंद उन्हें ढोता हूँ । क्यूंकि मुझे नींद नहीं,ख्वाब नहीं, आराम नहीं चाहिए ,मेरे सफर का बोझ ,मेरा बिस्तरबंद ,जो चारागाह है मेरे ग़मों का ...साथ रख कर मैं यात्रा करता हूँ ....और सोचता हूँ कि तुमने कैसे सिख लिया हँसते हुए जीना ..हो सके तो मुझे भी वो फलसफा दो मेरे दोस्त .....ताकि मेरे तःक्लिया कहते ही ये सब मुझे एकांत मैं छोड़ दें .....मैं मुस्करा सकूँ तुम्हारी तरह दो चार गम होने के बावजूद ...

यात्री (उबन मैं )

Tuesday, July 22, 2008

raston मैं rahten deewar हैं..

i was posting a comment on my friends blog mean while these lines came at the tip of my fingers later i brought them through pen tip and.. tried to fit kafia ....in it ...you have full right to correct it ....

माना बहुत हम तेज हैं तर्रार हैं ,
पर पर कतरने को सभी तईयार हैं

किस tarha guzren .यहाँ सब kharzad हैं raste।
हम सोचते रहते हैं , शायद सोअच से bimar हैं .

रास्तों से हम बहुत jhagda किए हैं
रास्तों की राहतें , दीवार हैं.
रहबरों से हम बहुत शिकवा किए हैं
रहजनों से हम बहुत होशियार हैं .

तुम ज़फा का moldoge किस tarha
हम akele ही यहाँ khuddar हैं .

dhundh layenge वहां कुछ mushkilen
दोस्त lutne को jahan तैयार .

तुम bichhao , odhlo या बेच दो
हम ख़बर के lothde akhbar hain हैं

turbaton (kabra) मैं halchalen हैं
but बने ये आदमी bekar हैं।


correction jaroori hoto करें...baki apki हुई ये जो कुछ भी है

sumati

Rear Gear

Today is 22nd July ...a very important day ...full of expectations..for someone...years i passed without remembering this date..but a torch bearer ..or. today someone interrupted the silence of past and i don't know why she started this yatra without taking my consent ....and faced...what one doesn't deserve..some times we run like not to get a target but to get rid off our past...her birthday is the day ..i remember it just to learn more from life ...where we travel ..in our own assumptions ..we leave which was ours and we run behind which can never be..for us...they who know me ,can say i did wrong or right but as a blog reader you will find it a roar of empty bowl ...i could not decide the direction of tour of life....all is decided by time....i wish happy birthday to you ...you were my friend ....i wish if you were friend to me . we could have brought us up to today as friends....but you desired that which i could not afford...i'll always have pain for that...

sumati

Friday, July 18, 2008

कुछ दूर पगडण्डी पर

जीवन जैसे मनो highway पर चल रहा था ,हर पल दुर्घटना की आशंका और मानो बार बार पैर ब्रेक पर नही accilator पर पड़ जाता हो .बस बचते जाने के वावजूद चलते जाने की हवस क्या मतलब रखती है मालूम नहीं ....बरसात के दिनों मैं यात्रा और भी दुष्कर होती है सभी गुनी जन जानते हैं सिवाए मेरे ...लेकिन अछानक जिस तरह घर की पगडण्डी पर आने का सुख मिलता है ही .....लग रहा है ....कोई ठीक ठीक वजेह तो नहीं मालूम पर .......यात्रा ,....पर जीवन एक जैसा नहीं चलता ...अपने लोगों का concerned हो जन घर आने से कम नहीं महसूस होता पग्दन्दियुओ की यात्रा राजपथ से कहीं सुरक्च्चित.सकुंदायक होती है । पर मिलता ही नहीं इन पगदंदियुओं पर चलने को ..........कभी ...


सुमति वापस अपने ( शायद ) घर से

Tuesday, July 15, 2008

तोरा-डोरा

लखनऊ .प न रोड


ये वो पहाडियां हैं जिन्हें दुनिया ने बिन लादेन के पर्याय के रूप मैं देखा है .मित्र देशों की सेनाओं से बच ता बचाता लादेन इन्ही रेतीली पहदियन मैं सफर करता है आज क्यूँ याद आता है मुझऐ शायद एक रात की यात्रा जो मई करता हूँ हर रात मैं जो यात्रा उतनी ही कठिन किंतु जीवत है जितनी तोरा डोरा की ......दिन भर की तोड़ देने वाली भागम भाग के बाद कुछ एक फूलों के बदले का वो सौदा याद आता है जो उम्र के एक पड़ाव पर हर कोई करता है...वहां से तोरा डोरा तक की यात्रा ...... मैं वाकई मजबूर हो कर ये मान लेता हूँ की ..नियति जीवन की यही है ......हर रात चढ़ना और फिर उतरना .....जैसे मन्दिर के पुजारी को भगवान की आरती के शब्द घिसे हुए लगें वो उसी लय मैं सुर मैं शुरू हो जाता है शायद पूजा से उसका इतना ही सरोकार है की जैसे सुबह उठ कर मैं दाढ़ी बनता हूँ .......वो आरती करता है ........हम सब लादेन हैं जीवन के धर्मयुद्ध मैं ...अपनी तरह से चलने और उसी तरह से दूसरो को चलाने के हथकंडे हमारे भी कम नहीं उन्ही शर्तों पर हम तोरा डोरा मैं भटकते हैं ...परेशां हो कर भी ऍस दंभ मैं जीते हुए की लादेन अमर अजर है हमरे भीतर बाहर .......और सबसे बड़ी बात..... वो सही है.....भले उसे तोरा डोरा मैं भटकना पड़े.......या लीबिया मैं छुपना पड़े ।

आज फिर भी ठीक हूँ ।

यात्री (सम्भावना मैं )

Monday, July 14, 2008

यात्रा की yatna

कल से कौन इस बाग को रंगी बनाने आएगा,

कौन फूलों की हसी पर मुस्कुराने आएगा ,

कौन जागेगा कँवल के नाज़ उठाने के लिए

चांदनी रातों को जानो पर सुलाने के लिए। ये उस शायर का कलाम है अवअल तो चिंता है जिस ने अपनी सर जमी पर एक उम्र गुजारी......और मैं क्या हूँ .

..रुख हवाओं का जिधर का है ,उधर के हम हैं

अपनी मर्ज़ी से कहाँ के और किधर के हम हैं .......

..सोच कर रोने का मन करता है की .....२० साल से इधर उधर भटकते आदमी को क्या बताना चाहिए की वो कहाँ का है,,,मैं मैनपुरी का हूँ ..देल्ही वालों के लिए आगरा का ..कुछ के लिए बांदा का जहाँ से मरे परेंट्स है..उन्हें भी सालों साल ये याद नही आता होगा ही वो बांदा के हैं ...नया ठिकाना या यूँ कहें पहचान का घर bareilly बन गया जिसे मैं कभी भी अपना नहीं manpaata हूँ ..यूँ ही १० साल लखनऊ मैं कट गए ..मेरी ससुराल भी वहीं हैं कभी विद्रोही हो कह देता हूँ की लखनऊ क हूँ बड़ा ठंडक मिलती है ...लोगों ने मुझे कहीं से जोड़ कर नही देखा ... यात्रा तूने जो मेरे akshk को bivaiyan दी हैं वो मुझे सोने नहीं देती हैं ....मुझे वहां जाना है मैं जहाँ का rehjaunga और बरसों बरस जहाँ reh कर कुछ कर sakun ga ...talashun ga .....शायद एक और यात्रा ...यहाँ से .....

.....तुम्हारे दिल तक......जहाँ का मैं शायद ...hun

yatri ......फिलहाल ...yatna main

Friday, July 11, 2008

icecream vs mango

All of a sudden at round about 10.30 pm i decided to eat ice cream after dinner,i took my newly purchased car ,it is important to quota newly, i was driving as smooth as kailash kher was singing saiyan....तू जो छूले प्यार से ,आराम से मर जाऊँ मैं,....बन के माला प्रीत की ....झर जाऊँ मैं तेरे नाम पे
सैयां .....my cell started dancing on dashboard of my car ...oh it was kuki ....my friend ....he is frustrated due to the emancipation of his eve,....so many reasons he told ,not to be top up here,,,,
i fund him in intense trouble.....no equilibrium on Clay courtyard of his home....and i know ..even he knows it can never be bring in to balance....यहाँ दरख्तों के साये मैं धूप लगती है .........as it is 11.15 now i hardly hope to get icecream...but still kailash is singing different song and i m driving....thinking for myself ....it happened always in life when i wished for ice cream and i got mangoes....parlors are closed and my priority became to go for long drive ,this way we change our priorities ....what brought me out n what i m going to get...this happens with u n with me.....life is exactly like this ..... i left ice cream 21 km behind ...increased the volume..
..deewani तेरी deewani .tune क्या कर dala ......hori han ri तेरी दीवानी ...i stopped my car under a bridge
a vendor was counting his earning.....i asked kya hai.....dashehri है लेंगे ..घर खali हाँथ कैसे जाता क्या जबाब देता ....आम लिए ....घर आया १२.१० हो चुका था ....आम khay स्वाद उस यात्रा का मुह मैं था जो की थी ice cream को तो भूल ही चुका था
thanks ice cream you brought me out.......and mango thank you too .you saved me in..... from emancipation of my eve....sheharyar says

दस्तबरदार (mukt) अभी तेरी तलब से हो जायें
कोई रास्ता भी तो हो लौट के घर जाने का .....

...
सुमति

Thursday, July 10, 2008

Again the same yatra

passing through the days n nights.i debar myself from thinking.a notice is to be issued to myself that thinking over namby pamby issues is not permitted to sumati misra,this really disturb the outer as well as inner system of mine....do the routine work ....as we the people of india do.....wives are for cutting bhindi making parath, teaching munna n munni ,going to sahibram general merchant,purchasing kurta pajama,sadi n some time bra n panties for them n for there children.and they do all this to make man happy,really........yes... this complete business of her is for bread earner except fursat for him...for pretty or bloody him.... yes one more impotent thing they do,which should be written in.... golden words ......as there regular job...... to check sms n calls dialled and received by him...... when he goes to bathroom for fresh after long tiring day....i m not going to make a protest but thinking if i were at north pole because of 24 hour day ...day for job not to come back home where thinking of several issues may cause rheumatic arthritis to our thinking n emotions,,,,,, we the men of india do pass days n nights in same way year to year...this yatra is ours .....jor se bolo.....


फिर किसी राह गुजर par शायद ।
मिल सकें हम फिर ,मगर शायद ।


अगले padav per jahan तूफान कुछ maddam पड़े वहां mulakat ...हो


yatri