slumdog
वैसे तो ये फ़िल्म २६ जनवरी को शायद इंडिया मैं रेलिसे हो लेकिन torrent से डाउनलोड कर मैं ने आज ही ये पिक्चर देखली .हॉल मैं तो मज़बूरी होती है तीन घंटे बैठने की लेकिन अपने लैपटॉप पर आजतक कोई पिक्चर पुरी नहीं देखपाया था। लेकिन slumdog millenoiar ऐसी बंधी पिक्चर थी की क्या कहूँ बस जितनी जल्दी मिले देख डालना एक जूनून की हद देखने को मिलेगी .एक बेहतरीन फ़िल्म वाकई .....