प्लूटो
मैं खुद को ढूंढने गया
बहुत दूर तक गया
निकल कर भीड़ से देखा
हटा कर आसमान देखा
ज़मीन के नीचे भी झाँका
और लगायीं भी कई आवाज़
लगा न हाँथ कुछ भी
ये यक़ीनन शोर करते लोग
बहुत दूर तक गया
निकल कर भीड़ से देखा
हटा कर आसमान देखा
ज़मीन के नीचे भी झाँका
और लगायीं भी कई आवाज़
लगा न हाँथ कुछ भी
ये यक़ीनन शोर करते लोग
वज़ूद टिकने नहीं देते
लगा फिर यूँ कि मैं
हुआ करता था जिन सफों में
अब उन सफों की दुरुस्ती हो रही है
जहाँ मैं दर्ज प्लूटो सा कभी था
वहां से नाम खारिज हो चूका है
>&*<$#
सुमति
लगा फिर यूँ कि मैं
हुआ करता था जिन सफों में
अब उन सफों की दुरुस्ती हो रही है
जहाँ मैं दर्ज प्लूटो सा कभी था
वहां से नाम खारिज हो चूका है
>&*<$#
सुमति
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home