फसाद में किरदार है
तुम्हें एहसास नहीं दर्द की कश्ती के सभी सवार उतर चुके हैं और तुम्हारे पोर्ट्रेट पर ही लाइट्स हैं पर्दा अभी भी उठा हुआ है और तुम किर्दार के बहार जा कर बैठ्गाये हो वापस आओ तुम
(म्यूजिक एक तेज जेहरीली आवाज़ सा बज उठता है )
में रोज़ एक रेलवे क्रोस्सिंग से गुज़रता हूँ मुझे जान ने वाले ये भी जानते है न की वो कौन सी क्रोस्स्सिंग है , रोज़ एक दरकते हुए शख्श को लाठी की मुठ पर खुद को ढोते हुए देखता था । शायद शुल्फा या अफीम पीता हो। एक बार भी नहीं देखा । बस एक साया सा मैं महसूस करता मेरी मुह फेर लेने की कवायत और उसकी रोज़ हाँथ फ़ैलाने की रवायत कम नहीं कम से कम ४ बरस से ज्यादा वक़्त से चल रही थी ।
मुझे झुंझलाहट सी होती थी उसे देख कर भी । वो शायद ही कभी मेरी और हाँथ फ़ैलाने से रह जाता हो और हर बार मैं खुद को दूसरी तरफ कर उसे देखने मैं भी झुंझलाहट महसूस करता था मैं कार में एक कामदार आदमी वो सड़क पे बेकाम , बेकार , बर्बाद भिखारी ।
एक रोज़ शायद मुझ पर या उस पर जिंदगी मेहरबान थी ......
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home